BS08 . गुरुदेव की डायरी
प्रभु प्रेमियों ! गुरुसेवी भगीरथ साहित्य सीरीज के 08 वीं पुस्तक "गुरुदेव की डायरी" है । इसमें परम पूज्य संत सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज की हस्तलिखित डायरी बहुत पुरानी हो गयी है। इसका पन्ना बहुत कमजोर हो गया है। पूज्य गुरुदेव का लिखा हुआ अक्षर बहुत दिनों तक कायम रहे, इनके लिखे हुए अक्षर को सभी लोग देखे और लिखी हुई बातों को पढ़े और अंतःकरण में आध्यात्पमिकता का लाभ उठावे, इसी उद्देश्य को लेकर इसकी छपाई की गयी है। आइए इस ग्रंथ के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करें--
पूज्यपद गुरुसेवी भागीरथ साहित्य सीरीज की सातवीं पुस्तक "सेेवा से मेवा" के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 👉 यहाँ दवाएँ।
|
गुरुदेव की डायरी गुरुदेव की स्मृति को ताजी करने वाली पुस्तक
परम पूज्य संत सद्गुरु महर्षि मेँहीँ परमहंसजी महाराज की हस्तलिखित डायरी बहुत पुरानी हो गयी है। इसका पन्ना बहुत कमजोर हो गया है। पूज्य गुरुदेव का लिखा हुआ अक्षर बहुत दिनों तक कायम रहे, इनके लिखे हुए अक्षर को सभी लोग देखे और लिखी हुई बातों को पढ़े और अंतःकरण में आध्यात्पमिकता का लाभ उठावे, इसी उद्देश्य को लेकर मेरे मन में यह बात आयी। अगर इसकी हू-ब-हू छपवा दिया जाए, तो जन-समूह को लाभ होगा, इसलिए इसकी छपाई की गयी है।
डायरी में कुछ पेज खाली था, लेकिन उस पन्ना पर पेज नंo अंकित था, उस खाली पन्ने को हटा दिया गया है और कहीं -कहीं कुछ अक्षर साफ -साफ दिखाई नहीं पड़ता था, उसको हाथ से लिखकर उगा दिया गया है, जिससे पढ़ने में कठिनाई न हो। कुछ पन्ना डायरी में नहीं हैं।
प्रभु प्रेमियों ! भगीरथ साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक "BS09 . प्रेरक संत-संस्मरण" इसमें गुरु महाराज हस्तलिखित कई महापुरुषों के संक्षिप्त जीवन परिचय है और बहुत सारे भजन है, जिसे हू-ब-हू उन्हीं के लिखित अक्षर में प्रकाशित किया गया है और समझने के लिए भारती नागरी लिपि में भी उसका ट्रांसलेट किया गया है। यह पुस्तक भी गुरुदेव की डायरी का है छोटा रूप है। इसमें डायरी के सभी बातों के साथ-साथ गुरु महाराज के बहुत सारे संस्मरण भी दिये गये हैं । इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं ।
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
नवंबर 28, 2025
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।