LS08 महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ || 138 Beloved, Sweet, Pleasant, Truthful Beneficial Story-Collection
महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ
प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज के 08 वीं पुस्तक 'महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ' में पूज्यपाद लालदास जी महाराज ने गुरुदेव के जीवन में यत्र-तत्र दिये गये उनके अनमोल प्रवचनों, ग्रंथों एवं उनके श्रीमुख में सुने गए कथाओं को संकलित किया है. इन 85 रेखाचित्रों सहित १३८ कथाओं में संतमत-ज्ञान का सार आ गया है. ये कथाएँ बड़ी शिक्षाप्रद, सत्प्रेरक और रोचक हैं ।परमाराध्य गुरुदेव के श्रीमुख से कथित होने के कारण ये कथाएँ बड़ी प्रिय , मधुर और मनोहर लगती हैं । आइए इस पोस्ट में इस पुस्तक के बारे में आपको जानकारी देता हूं-
138 Beloved, Sweet, Pleasant, Truthful and Folk-Folk Beneficial Story-Collection
प्रभु प्रेमियों ! महाभारत , रामायण , पुराण , श्रीमद्भागवत , उपनिषद् , योगवासिष्ठ , पंचतंत्र , हितोपदेश , गुलिस्ताँ ( शेख सादी ) , धम्मपद आदि की कथाएँ, भारत का इतिहास तथा भक्तों के चरित्रों से संबंधित 138 प्रिय, मधुर, मनोहर, सत्य और लोक-परलोक उपकारी कथा-संकलन का नाम है- 'महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ .' 85 रेखाचित्रों सहित जब भी कोई बच्चा, बूढा, जवान, किसान या माँ- बहनें इन कधाओं को पढ़ते हैं तो भावना की गहराई में उतर कर अलोकिक आनंद की प्राप्ति के लिए प्रभु से प्रार्थना करने लगते हैं. लोक परलोक को सुधारने वाली इन कथाएँ से ऐसा ज्ञान मिलता है कि घर परिवार बाल बच्चा सब कोई किस तरह से सुखी संपन्न रह सकता है और इस शरीर को छोड़ने के बाद भी किस तरह से आनंदित रह सकता है . इन छोटी-बड़ी कथाओं में इन सब बातों का समावेश है.
तो आइए आप भी इन बातों से अछूता क्यों रहें निम्नांकित चित्रों से इस पुस्तक का संक्षिप्त परिचय प्राप्त करें .
"ध्यानाभ्यास कैसे करें" पुस्तक के बारे में
अधिक जाकनकारी के लिए
आप इस अनमोल ग्रंथ के मूल संस्करण के लिए न्यूनतम सहयोग राशि ₹150/- + शिपिंग चार्ज के साथ निम्नलिखित लिंक में से किसी एक से ओनलाइन आर्डर करें-
बिशेष-- प्रभु प्रेमियों ! पुस्तक खरीदने में उपरोक्त लिंक में से कहीं भी किसी प्रकार का दिक्कत हो, तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज करें. इससे आप विदेशों में भी पुस्तक मंगा पाएंगे. कृपया कॉल भारतीय समयानुसार दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही हिंदी भाषा में करें
प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज में आपने 'महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ | ' नामक पुस्तक के बारे में जानकारी प्राप्त की. आशा करता हूं कि आप इसके सदुपयोग से इससे समुचित लाभ उठाएंगे. इतनी जानकारी के बाद भी अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई शंका या कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करें। इस लेख के बारे में अपने इष्ट मित्रों को भी बता दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें। सत्संग ध्यान ब्लॉग का सदस्य बने। इससे आपको आने वाले हर पोस्ट की सूचना नि:शुल्क आपके ईमेल पर मिलती रहेगी। . ऐसा विश्वास है.जय गुरु महाराज.
लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक- LS09
प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज की 09वीं पुस्तक है "महर्षि मेंहीं जीवन और उपदेश". इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवाएं।
---×---
LS08 महर्षि मँहीँ की बोध-कथाएँ || 138 Beloved, Sweet, Pleasant, Truthful Beneficial Story-Collection
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
अगस्त 13, 2022
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।