LS15 अंगिका शतक भजनमाला || १६ मध्यकालीन,आधुनिक और वर्तमान संतों के सरस,गेय और भावपूर्ण १६२ पदों का संकलन
LS15 अंगिका शतक भजनमाला
प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज के 15 वीं पुस्तक "अंगिका शतक भजनमाला" है. इसमें कबीर साहब, धनी धर्मदासजी, गरीबदासजी, महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज, श्री शाही स्वामीजी महाराज जैसे १६ मध्यकालीन, आधुनिक और वर्तमान संत-महात्माओं के अत्यंत सरस, गेय और भावपूर्ण १६२ पद संकलित किये गये हैं, जिनमें से अधिकांशतः अंगिका के ही पद हैं। ये पद विभिन्न विषयों, रागों और छंदों से संबंध रखते हैं; जैसे चेतावनी, स्तुति प्रार्थना, आत्मोद्गार, विरह-वेदना, निर्गुण, स्वागत गान, विदाई - गान, समदन, लगनी, सोहर, जतसार, होली, बिरहा, मंगल आदि । आइए इस पुस्तक के बारे में जानकारी प्राप्त करें--
१६ मध्यकालीन,आधुनिक और वर्तमान संतों के सरस,गेय और भावपूर्ण १६२ पदों का संकलन
प्रभु प्रेमियों ! 'अंगिका शतक भजनमाला' पुस्तक के संपादक इस पुस्तक के प्रस्तावना में लिखते हैं- "माता की गोद में हँसते-खेलते जो भाषा हम सीखते हैं, वह हमारी मातृभाषा कहलाती है। इस तरह हम देखते हैं कि हमारी मातृभाषा वह है, जिसे हम संसार में आने पर पहले-पहल माता द्वारा सुनकर सहज रूप से सीखते हैं। जन्म की भाषा होने के कारण मातृभाषा हमारी सहज भाषा होती है। यही कारण है कि मातृभाषा शुद्ध शुद्ध बोलने के लिए हमें भाषा का व्याकरण नहीं पढ़ना पड़ता और मस्तिष्क पर भी जोर नहीं लगाना पड़ता । जीवन के आरंभिक दिनों से ही मातृभाषा से लगाव रहने के कारण मातृभाषा के प्रति ममत्व और प्रेम का होना स्वाभाविक ही है।
बिहार और झारखंड प्रान्त के भागलपुर, मुंगेर, बाँका, मधेपुरा, पूर्णियाँ, अररिया, कटिहार, सहर्षा, सुपौल, खगड़िया, साहेबगंज, देवघर, गोड्डा, संतालपरगना, पाकुड़ आदि अनेक जिलों के अधिकांश निवासियों की मातृभाषा अंगिका है। अंगिका भाषा में बने गीतों की ओर अंगिका भाषी बच्चे से लेकर वृद्ध स्त्री-पुरुष तक विशेष रूप से आकृष्ट होते हैं। जिस अंगिका गीत में नारी जीवन से संबंधित शब्द-समूह जुड़ा रहता है, उसके गायन में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियाँ अधिक रुचि लेती दिखाई पड़ती हैं।
"अंगिका शतक भजनमाला' अंगिका भाषी धर्मप्रेमियों के लाभ के लिए प्रकाशित करायी गयी है, जिसमें कबीर साहब, धनी धर्मदासजी, गरीबदासजी, महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज, श्री शाही स्वामीजी महाराज जैसे १६ मध्यकालीन, आधुनिक और वर्तमान संत-महात्माओं के अत्यंत सरस, गेय और भावपूर्ण १६२ पद संकलित किये गये हैं, जिनमें से अधिकांशतः अंगिका के ही पद हैं। ये पद विभिन्न विषयों, रागों और छंदों से संबंध रखते हैं; जैसे चेतावनी, स्तुति प्रार्थना, आत्मोद्गार, विरह-वेदना, निर्गुण, स्वागत गान, विदाई - गान, समदन, लगनी, सोहर, जतसार, होली, बिरहा, मंगल आदि ।
'अंगिका शतक भजनमाला' से पहले ऐसी कोई पुस्तक नहीं देखी गयी थी, जिसमें संत और भक्त कवियों के केवल अंगिका-पद ही संकलित किये गये हों । इस पुस्तक को देखकर अंगिका भाषी भक्तों को अत्यन्त हर्ष होगा और वे इसे अपनाकर इससे आध्यात्मिक लाभ उठाएँगे ऐसा मेरा विश्वास है। जय गुरु !
- छोटेलाल दास ६-१-२००७ ई०"
अंगिका शतक भजनमाला' पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी के बाद आपके मन में अवश्य विचार आ रहा होगा कि यह पुस्तक हमारे पास अवश्य होना चाहिए, इसके लिए आप "सत्संग ध्यान स्टोर" से इसे ऑनलाइन मंगा सकते हैं और महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट के पास से भी इसे ऑफलाइन में खरीद सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए 'सत्संग ध्यान स्टोर' का लिंक नीचे दे रहे हैं-
इस पुस्तक के बारे में विशेष
जानकारी के लिए
'अंगिका शतक भजनमाला' पुस्तक के मूल संस्करण जिसमें केवल भजन है. अंगिका शतक भजनमाला के लिए -
न्यूनतम सहयोग राशि- ₹ 75.00/- + शिपिंग चार्ज
न्यूनतम सहयोग राशि- ₹ 75.00/- पीडीएफ के लिए
बिशेष-- प्रभु प्रेमियों ! उपरोक्त लिंक में से कहीं भी किसी प्रकार का पुस्तक खरीदने में दिक्कत हो, तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज करें. इससे आप विदेशों में भी पुस्तक मंगा पाएंगे. कृपया कॉल भारतीय समयानुसार दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही हिंदी भाषा में करें.
प्रभु प्रेमियों ! इस पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें विश्वास है कि आप इस पुस्तक को अवश्य खरीद कर आपने मोक्ष मार्ग के अनेक कठिनाईयों को दूर करने वाला एक सबल सहायक प्राप्त करेंगे. इस बात की जानकारी अपने इष्ट मित्रों को भी दे दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें और आप इस ब्लॉग वेबसाइट को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना निशुल्क मिलती रहे और आप मोक्ष मार्ग पर होने वाले विभिन्न तरह के परेशानियों को दूर करने में एक और सहायक प्राप्त कर सके. . फिर मिलते हैं दूसरे प्रसंग के दूसरे पोस्ट में . जय गुरु महाराज
लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक LS16
प्रभु प्रेमियों ! लालदास साहित्य सीरीज की अगली पुस्तक LS16. 'लोकप्रिय शतक भजनमाला' है. इस पुस्तक के बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं .
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए 👉 यहां दवाएं।
---×---
LS15 अंगिका शतक भजनमाला || १६ मध्यकालीन,आधुनिक और वर्तमान संतों के सरस,गेय और भावपूर्ण १६२ पदों का संकलन
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
नवंबर 04, 2022
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।