संतवाणी सटीक
प्रभु प्रेमियों ! संतों का अनुभव योग - समाधि का अनुभव है , जो योग - अभ्यास की अन्तिम प्रत्यक्षता है, न कि केवल सोच - विचार का साहित्यिक अनुभव ।उनकी वाणी उन्हीं गम्भीरतम अनुभूतियों और सर्वोच्च अनुभव को अभिव्यक्त करने की क्षमता से सम्पन्न और अधिकाधिक समर्थ है । ' संतवाणी सटीक ' में पाठकगण उसी विषय को पाठ कर जानेंगे ।
गुरुदेव साहित्य MS05 श्रीगीता - योग - प्रकाश के लिए
संतवाणी सटीक की महत्वपूर्ण बातें
प्रभु प्रेमियों ! संतों ने ज्ञान और योग - युक्त ईश्वर - भक्ति को अपनाया । ईश्वर के प्रति अपना प्रगाढ़ प्रेम अपनी वाणियों में दर्शाया है । उनकी यह प्रेमधारा ज्ञान से सुसंस्कृत तथा सुरत - शब्द के सरलतम योग - अभ्यास से बलवती होकर , प्रखर और प्रबल रूप से बढ़ती हुई अनुभूतियों और अनुभव से एकीभूत हो गई थी , जहाँ उन्हें ईश्वर का साक्षात्कार हुआ और परम मोक्ष प्राप्त हुआ था । उनकी वाणी उन्हीं गम्भीरतम अनुभूतियों और सर्वोच्च अनुभव को अभिव्यक्त करने की क्षमता से सम्पन्न और अधिकाधिक समर्थ है । ' संतवाणी सटीक ' में पाठकगण उसी विषय को पाठ कर जानेंगे ।
संतवाणी सटीक पुस्तक के बारे में ज्यादा
प्रभु प्रेमियों ! इस पुस्तक को आप ऑनलाइन अभी खरीद सकते हैं.
MS06 पुस्तक का मूल संस्करण खरीदने के लिए
न्यूनतम सहयोग राशि- ₹ 155.00/- + शिपिंग चार्ज
नोट- पेमेंट करने के बाद अपना ईमेल से बुक डाउनलोड कर प्राप्त करें.
---- × ----
बिशेष-- प्रभु प्रेमियों ! उपरोक्त लिंक में से कहीं भी किसी प्रकार का पुस्तक खरीदने में दिक्कत हो, तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज करें. इससे आप विदेशों में भी पुस्तक मंगा पाएंगे. कृपया कॉल भारतीय समयानुसार दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही हिंदी भाषा में करें.
प्रभु प्रेमियों ! इस पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें विश्वास है कि आप इस पुस्तक को अवश्य खरीद कर आपने मोक्ष मार्ग के अनेक कठिनाईयों को दूर करने वाला एक सबल सहायक प्राप्त करेंगे. इस बात की जानकारी अपने इष्ट मित्रों को भी दे दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें और आप इस ब्लॉग वेबसाइट को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना निशुल्क मिलती रहे और आप मोक्ष मार्ग पर होने वाले विभिन्न तरह के परेशानियों को दूर करने में एक और सहायक प्राप्त कर सके. नीचे के वीडियो में इस पुस्तक के बारे में और कुछ जानकारी दी गई है . उसे भी अवश्य देख लें. फिर मिलते हैं दूसरे प्रसंग के दूसरे पोस्ट में . जय गुरु महाराज
महर्षि साहित्य सूची के अगला पुस्तक है- MS07
MS07 महर्षि मेंहीं पदावली || स्तुति प्रार्थना, ईश्वर, सद्गुरु आदि सभी अध्यात्मिक विषयों के गेय पदों से भरपूर पुस्तक || इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिए यहां दवाएं।
---×---
MS06 संतवाणी सटीक ।। 33 सन्तो के ईश्वर-भक्ति, साधना, बंधन-मोक्ष सम्बंधित वचनों का सटीक संग्रह
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
नवंबर 09, 2021
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।