प्रभु प्रेमियों ! गन्तव्य स्थान की दिशा एवं वहाँ तक जाने के मार्गों तथा सहायक संवलों को बिना जाने और बिना लिये ही जो यात्री चल देता है , उससे गन्तव्य स्थल तक पहुँचने की कोई आशा ही नहीं की जाती , उलटे उसके रास्ते में ही भटकने और भटककर नष्ट हो जाने की सम्भावना होती है । 'महर्षि मँहीँ पदावली' में ईश्वर-भक्तों को ईश्वर-भक्ति से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी पद्य रूप में दिया गया है. आइये इसके बारे में कुछ बताते हैं--
महर्षि मँहीँ पदावली
महर्षि मँहीँ पदावली की महत्वपूर्ण बातें
प्रभु प्रेमियों ! 'महर्षि मँहीँ पदावली' (पदावली) में अभिव्यक्त विचारों का वर्गीकरण इसमें भिन्न प्रणाली से किया गया है । परम प्रभु परमात्मा , सन्तगण और मार्गदर्शक सद्गुरु , इन तीनों को एक ही के तीन रूप समझकर इन तीनों की स्तुति - प्रार्थनाओं को प्रथम वर्ग में स्थान दिया गया है । क्योंकि सन्त गरीबदासजी ने निर्देश दिया है
साहिब से सतगुरु भये , सतगुरु से भये साध । ये तीनों अंग एक हैं , गति कछु अगम अगाध ॥ साहब से सतगुरु भये , सतगुरु से भये सन्त । धर धर भेष विलास अंग , खेलैं आद अरु अन्त ॥
द्वितीय वर्ग में सन्तमत के सिद्धांतों का एकत्रीकरण है । तृतीय वर्ग में प्रभु - प्राप्ति के एक ही साधन ' ध्यान - योग ' का संकलन है , जो मानस जप , मानस ध्यान , दृष्टि - साधन और नादानुसंधान या सुरत - शब्द - योग का अनुक्रमबद्ध संयोजन - सोपान है । चतुर्थ वर्ग में ' संकीर्तन ' नाम देकर तद्भावानुकूल गेय पदों के संचयन का प्रयत्न है । पंचम वर्ग में आरती उतारी गई है अर्थात् उपस्थित की गई है । साधकों की सुविधा का ख्याल करके नित्य प्रति की जानेवाली स्तुति - प्रार्थनाओं , संतमत - सिद्धान्त एवं परिभाषा - पाठ आदि को प्रारंभ में ही अनुक्रम - बद्ध कर दिया गया है और उसे स्तुति प्रार्थना का अंग मानकर उसी वर्ग में स्थान दिया गया है ।
प्रभु प्रेमियों ! "महर्षि मँहीँ पदावली " पुस्तक की कई संस्करण प्रकाशित हो चुकी है जिनमें बहुत प्रचलित कुछ टीका सहित संस्करणों के परिचय नीचे दिया जा रहा है--इन्हे आप आप ऑनलाइन अभी खरीद सकते हैं-
'महर्षि मँहीँ पदावली' पुस्तक के मूल संस्करण जिसमें केवल भजन ही है और अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा प्रकाशित है. के लिए -
'महर्षि मँहीँ पदावली सटीक' पुस्तक के मूल संस्करण जिसमें पद्य के साथ पद्यार्थ भी है; पूज्यपाद संतसेवी जी महाराजर द्वारा टीकीट है और अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा द्वारा प्रकाशित है. इसके लिए -
महर्षि मँहीँ पदावली शब्दार्थ भावार्थ और टिप्पणी सहित' पुस्तक के मूल संस्करण जिसमें पद्य के साथ शब्दार्थ भावार्थ और टिप्पणी भी है; पूज्यपाद लालदास जी महाराजर द्वारा टीकीट और टिप्पणी कृत है और महर्षि मेंहीं सत्साहित्य प्रकाशन समिति द्वारा प्रकाशित है. इसके लिए -
महर्षि मँहीँ पदावली शब्दार्थ भावार्थ और टिप्पणी सहित' पुस्तक के मूल संस्करण जिसमें पद्य के साथ शब्दार्थ भावार्थ और टिप्पणी भी है; पूज्यपाद लालदास जी महाराजर द्वारा टीकीट और टिप्पणी कृत है और महर्षि मेंहीं सत्साहित्य प्रकाशन समिति द्वारा हार्ड कवर में प्रकाशित है. इसके लिए ( इस बुक का स्टौक समाप्त हो गया है)
नोट- पेमेंट करने के बाद अपना ईमेल से बुक डाउनलोड कर प्राप्त करें.
Mmb यानि "महर्षि मँहीँ भजनावली " इस पुस्तक में मूल पद्य और उसका शब्दार्थ प्रकाशित किया गया है. इसे अंतरराष्ट्रीय संतमत सत्संग के संचालक स्वामी व्यासानंद जी महाराज द्वारा प्रकाशित कराया गया है.
नोट - पेमेंट करते समय अपने नाम के पास ही अपना पूरा पता ( हाउस नं.-, ग्राम-, पोस्ट-, जिला-, पिन कोड-, और फोन नंबर अवश्य लिखें इससे आप को जल्द ही पुस्तक प्राप्त होगी.
बिशेष-- प्रभु प्रेमियों ! उपरोक्त लिंक में से कहीं भी किसी प्रकार का पुस्तक खरीदने में दिक्कत हो, तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 7547006282 पर मैसेज करें. इससे आप विदेशों में भी पुस्तक मंगा पाएंगे. कृपया कॉल भारतीय समयानुसार दिन के 12:00 से 2:00 बजे के बीच में ही हिंदी भाषा में करें.
प्रभु प्रेमियों ! इस पुस्तक के बारे में इतनी अच्छी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें विश्वास है कि आप इस पुस्तक को अवश्य खरीद कर आपने मोक्ष मार्ग के अनेक कठिनाईयों को दूर करने वाला एक सबल सहायक प्राप्त करेंगे. इस बात की जानकारी अपने इष्ट मित्रों को भी दे दें, जिससे वे भी इससे लाभ उठा सकें और आप इस ब्लॉग वेबसाइट को अवश्य सब्सक्राइब करें जिससे आपको आने वाले पोस्ट की सूचना निशुल्क मिलती रहे और आप मोक्ष मार्ग पर होने वाले विभिन्न तरह के परेशानियों को दूर करने में एक और सहायक प्राप्त कर सके. नीचे के वीडियो में इस पुस्तक के बारे में और कुछ जानकारी दी गई है . उसे भी अवश्य देख लें. फिर मिलते हैं दूसरे प्रसंग के दूसरे पोस्ट में . जय गुरु महाराज
MS08 मोक्ष-दर्शन || मोक्ष संबंधी आवश्यक सभी बातों की स्टेप बाय स्टेप जानकारी की पुस्तक || इसके बारे में विशेष जानकारी के लिए 👉 यहां दबाएं.
सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की पुस्तकें मुफ्त में पाने के लिए शर्तों के बारे में जानने के लिएयहां दवाएं।
---×---
MS07 महर्षि मँहीँ पदावली || स्तुति-प्रार्थना ईश्वर सद्गुरु आदि सभी विषयों के गेय पदों से भरपूर पुस्तक
Reviewed by सत्संग ध्यान
on
नवंबर 09, 2021
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
जय गुरु महाराज कृपया इस ब्लॉग के मर्यादा या मैटर के अनुसार ही टिप्पणी करेंगे, तो उसमें आपका बड़प्पन होगा।